जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रही युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शीतल भारती (23) पिछले दो साल से पुलिस की पकड़ से बाहर थी। वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करती थी। इस दौरान उसने पीड़ित से करीब 14 लाख रुपए वसूल लिए थे और बाद में 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी शीतल मूल रूप से आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और फिलहाल बैतूल (मध्यप्रदेश) में रह रही थी। इससे पहले इसी केस में उसका बॉयफ्रेंड अनिमेश चौकसे और बहन अनामिका उर्फ नेहा गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। दिसंबर 2021 में शीतल ने इंस्टाग्राम पर पीड़ित से दोस्ती की और खुद को अनामिका बताकर चैटिंग शुरू की थी।
दोस्ती गहरी होने के बाद शीतल ने युवक को घर बुलाया, खाना खिलाया और भरोसे में लेकर पैसों की ठगी शुरू कर दी। उसने पहले 1.53 लाख रुपए अपने और बहन के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। जनवरी 2022 में मिलने पर उसने गुप्त रूप से युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रुपए ऐंठने का सिलसिला शुरू हो गया।
अगस्त 2023 तक आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित से 8 लाख रुपए ऑनलाइन और 4.50 लाख रुपए कैश वसूले। इतना ही नहीं, तीन महंगे मोबाइल भी ब्लैकमेलिंग के जरिए हथिया लिए। आखिरकार जब 50 लाख की डिमांड रखी गई तो पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पहले ही दो आरोपियों को पकड़ चुकी पुलिस अब शीतल को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।